
Background
मेरा नाम गुलाब चन्द है में यूपी के आजमगढ़ जिले के मेहनगर का रहने वाला हूँ मेने पढाई में बीएड किया है & CTET, UPTET पास हूँ और कंप्यूटर में ADCA कोर्स किया है और अपने लोकल मार्किट में 4 साल से कंप्यूटर की शिक्षा लोगो को दे रहा हूँ और 2 साल से YOUTUBE पर भी लोगो को कंप्यूटर सीखा और पढ़ा रहा हूँ YOUTUBE पर GULAB GURU नाम से चैनल है जिस पर वर्तमान समय में 12 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है मेरे पास 1 गोल्ड और 2 सिल्वर प्ले बटन है जो की मुझे YOUTUBE की तरफ से मिला है और साथ ही साथ मैं सरकारी टीचर के तैयारी भी करता हूँ |
Mission & Vision
मेरा मिशन है की देश का हर नागरिक जो कंप्यूटर सीखना चाहते है और पैसो के चलते नहीं सीख पा रहा है वो कम से कम पैसे में अच्छे से अच्छे कंप्यूटर के सभी COURSES को कर पायें Gulab Academy पर कंप्यूटर के सभी Courses आप को सबसे कम पैसे में मिलेंगे हम और आप मिलकर शिक्षा को सस्ती से सस्ती बना सकते है |
जय हिन्द वन्दे मातरम्